फिरोजाबाद/07 जून/ जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने गूगल मीट के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास एवं प्राथमिकता कार्यक्रमों की बैठक कर योजनाओं के समयबद्ध एवं सफल क्रियान्वयन के लिए दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
आज जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह की अध्यक्षता में मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास एवं प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ गूगल मीट के माध्यम से की गई। उन्होंने सिंचाई विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियंता को निर्देश दिए कि सिंचाई हेतु बम्बा एवं रजवाहों की समय रहते सफाई कार्य पूर्ण कर टैल तक पानी पहुंचाया जाए, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े, पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से मुख्यमंत्री गौ पालन सहभागिता योजना की प्रगति के बारे में मालूम करने पर पाया कि 685 लक्ष्य के सापेक्ष 574 निराश्रित गायों को गौैैैै-पालकों को उपलब्ध करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि खंड विकास अधिकारी का सहयोग लेकर इस योजना के लक्ष्य को शीघ्र ही शत-प्रतिशत पूर्ण कराऐं तथा बरसात से पूर्व सभी गौशालाओं का स्थलीय निरीक्षण कर देखलंे की कहीं पर भी कीचड़ व जल भरांव की स्थिति पैदा न होने पाए, पशु चिकित्सक गौशालाओं में निरंतर भ्रमण कर गायों के स्वास्थ्य की देखभाल करें, उन्होंने कहा कि विकास खंडवार पशुओं की टीकाकरण कार्यक्रम शिविर लगाकर आयोजित किए जाएं तथा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियांे एवं खंड विकास अधिकारी को इनकी जानकारी अवश्य उपलब्ध करा दी जाए, ताकि कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार भी हो सके।
उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष टीकाकरण एवं कोरोना जांच का कार्य किया जाएंे। उन्होंने बैठक के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी को सामुदायिक शौचालयों के निर्माण में तेजी लाने एवं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत अवशेष कार्य को शीघ्र पूर्ण कराकर उनकी जियो टैगिंग समय से कराये जाने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल स्थिति पर चिन्ता जाहिर करते हुए डीपीआरओ को हैंड पंप मरम्मत एवं रिबोर के कार्य को समय रहते पूर्ण करने एवं पेयजल से जुड़ी समस्या हेतु कंट्रोल रूम का नंबर सभी ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक स्थानों पर लिखवाएं जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को रिक्त दुकानों का शीघ्र आवंटन कराए जाने के निर्देश दिए और राशन वितरण के दौरान घटतोली आदि को रोकने हेतु सतत् निगरानी किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। जिलाधिकारी द्वारा कुपोषित एवं अतिकुपोषित श्रेणी के बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने के लिए किए गए प्रयासों में पर्याप्त ध्यान न देने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि बच्चोें को कुपोषण की श्रेणी में से निकालकर सामान्य श्रेणी मेें लाया जाऐं तथा बालक-बालिकाओं, किशोरियों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं को जो भी खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा है, उसके फोटोग्राफ्स तथा लाभार्थी के मो0न0 उपलब्ध कराऐं जाएंें ताकि खण्ड विकास अधिकारी उनका रैण्डम सत्यापन कर सकें।
जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा मनरेगा, कौशल विकास मिशन, वन विभाग, समाज कल्याण विभाग, लोक निर्माण, सेतू निगम, जल निगम, उद्यान्न विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन, अमृत योजना, कृषि विभाग आदि की बिन्दुवार गहन समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सभी विभागों के अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता उपस्थित रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh