पंचायत सदस्य के खाली पदों का नामांकन में भारी भ्रष्टाचार आरिक्षित सीट पर 250 रुपये की जगह 350 रुपये अनारक्षित सीट 500 रुपये के जगह 700 से एक हजार रुपये बसूली के आरोप ग्राम पंचायत अधिकारी ने आरओ से की शिकायत एडीओ पंचायत पर आरोप एडीओ पंचायत ने आरोप नकारे
फ़िरोज़ाबाद, शिकोहाबाद ब्लाक में पंचायत चुनाव सदस्य का नामांकन दाखिल में आज ब्लाक कार्यालय पर खुलेआम भ्रष्टाचार के आरोप लगे सदस्य नामांकन में में भ्रष्टाचार के खुला खेल चला एक पंचायत अधिकारी ने आरओ से खुले आम एडीओ पंचायत पर खुलेआम अधिक बसूली का आरोप लगाया वही पंचायत एडीओ ने नकारी
About Author
Post Views: 579