फिरोजाबाद। कोरोना लाॅकडाउन के समय गरीबों एवं जरूरतमंदों की मद्द करने के लिये लोगों एवं सामाजिक सस्थाओं के द्वारा उनकी जरूरातों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को मिल्लत इमादाद सोसाइटी के द्वारा लोगो को राशन किट का वितरण किया गया।
रविवार को मिल्लत इमदाद सोसाइटी के द्वारा वेस्ट ग्लास लेबर काॅलोनी पर राशन किट का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थाना लाइनपार प्रभारी वासुदेव सिंह के द्वारा लोगो को राशन किट का वितरण किया गया। इस दौरान सोसाइटी के प्रेसिडेंट सरवर हुसैन ने कहा कि कोराना महामारी के कारण हुये लाॅकडाउन के कारण गरीबों के पास खाने के लिये कुछ भी नही है। इसी को देखते हुये सोसाइटी के द्वारा उनकी मदद के लिए हाथ बढाया गया है। इस दौरन सोसाइटी के सरवर हुसैन, पार्षद मुशीर अहमद, गुलशन खान, मुजफर मीर विकार हुसैन, एहतिशाम उद्वीन, इसरार खा, डाॅ शमशुल हसन आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh