फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की रविवार को प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रदेश कार्यसमिति की वर्चुअल बैठक गूगल मीट पर हुई। जिसमें विभिन्न जनपदों के सैकड़ों व्यापारियों ने हिस्सा ले समस्याओ से अवगत कराया।
प्रदेशाध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि जीएसटी में जो व्यापारी पंजीकृत है उसे दस लाख का बीमा जनवरी 2020 से लागू किया जाए। जिससे कोरोना महामारी में अपनी जान गवा चुके व्यापारी के परिवार के लोग व्यापार स्थापित कर सकें। जो व्यापारी जीएसटी में पंजीकृत नहीं है उन्हें मंडी समिति, वन विभाग या अन्य कोई लाइसेंस धारी व्यापारी है उन्हें भी दस लाख रुपए बीमा योजना से जोड़ा जाए। प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन दीक्षित ने मांग की है कि बैंकों द्वारा व्यापारियों पर वसूली के लिए दवाब न बनाया जाए। 31 मार्च 2022 तक कोई भी खाता एनपीए न किया जाए। व्यापारियों को टर्नओवर के आधार पर 20 प्रतिशत अनुदान दिया जाए। जिससे वह अपना व्यापार पुनः प्रारंभ कर सकें। जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने कहां कि लॉकडाउन की अवधि के सभी कमर्शियल बिजली बिलों को तत्काल प्रभाव से माफ किया जाए। जिससे व्यापारी को थोड़ी राहत मिल सके। महानगर अध्यक्ष महेश पूरन ने मांग की है कि शादी समारोह व अन्य कार्यक्रम में 200 व्यक्तियों की अनुमति की जाएं। जिससे व्यापार में गति प्रदान हो सके। अंत में व्यापारियों ने निर्णय लिया कि आगामी नौ जून को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इन्हीं सभी समस्याओं पर ध्यान आकर्षित कराते हुए प्रत्येक जनपद में ज्ञापन दिया जाएगा। वर्चुअल बैठक में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ फिरोजाबाद के प्रदेश संगठन मंत्री मुन्नबर खान, मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, मंडल महामंत्री किशन दद्दा ने भाग लिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh