फिरोजाबाद। थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा रविवार को चेकिंग के दौरान हत्याकांड के वांछित दो अपराधियों को धर दबोचा। वहीं उनके पास से एक नाजायज छुरा भी बरामद हुआ है। अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एके शुक्ला के आदेश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जसराना के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत थाना जसराना पुलिस टीम द्वारा रविवार को वाहन चेकिंग के दौरान थाना जसराना के मु.अ.सं. 138/2021 धारा 302 भादवि के वाँछित अभियुक्तगण संजू पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खड़ीत थाना जसराना एवं सौरभ पुत्र गजेन्द्र सिहं निवासी धातरी थाना सिरसागंज को खड़ीत नहर राजकुमार के बाड़े के पास से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ अभियुक्तगणों की निशानदेही पर आलाक्तल (एक अदद छुरा ) भायपुर जाने वाले कच्चे रोड पर कीकड़ की झाड़ियों से बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि संजू ने पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मंै व सौरभ आपस में दोनों दोस्त है। मेरी यादराम से चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही थी। यादराम के परिवार वाले कई बार से प्रधान रह रहे है। मेरे दोस्त सौरभ जो मेरे गाँव के पास वाले गांव जीशकपुर मे अपने मौसा सोरन सिह के यहाँ रहता था। वही से हमारी दोस्ती हो गयी थी। यादराम की लड़की अंजली से जबरदस्ती फोन करके बात करता था। उसे धमकी देता था कि अगर तूने मुझसे शादी नहीं की तो तेरे बाप को मार दूँगा। शादी का दबाब बना रहा था। मृतक यादराम ने अपनी पुत्री अंजली की शादी अपने दामाद कमलकान्त के कहने पर अंकुर निवासी रनमोरचा कासगंज से तय की थी। जब सौरभ को इस बात का पता चला तो उसने कमलकान्त व अंकुर के फोन पर धमकी दी। सौरभ यादराम से रंजिश मानने लगा था। सौरभ यादराम की पुत्र वधू नीलम पर भी जबरदस्ती फोन कर वार्ता करता था। सौरभ व मेरा एक ही दुश्मन होने की वजह से हम दोनो ने यादराम को हटाने का सोचा था। 12 अप्रैल की रात्रि में करीब दो बजे हम दोनो ने यादराम को सोते समय चाकू से गला गोदकर हत्या कर दी थी। चाकू थोडी दूर बुर्जी व झाडियो की आड में छिपा दिया था। गिरफ्तारी करने में प्रभारी निरीक्षक बीडी पाण्डेय थाना जसराना, उनि प्रेमपाल सिहं, का. अखिल कुमार, रोहित चैधरी, रुपक कुमार, अभिषेक बच्चस आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh