फिरोजाबाद। रविवार को एक मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। बीते दिनो एक व्यापारी नेता पर उसकी पुत्रबधु ने छेडछाड, बालात्कार का आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया। उसके बाद कोई कार्यवाही नही हुई। शनिवार को मुकदमें के आरोपी नेता नवागत एसएसपी का स्वागत करने पहुंचे।
थाना उत्तर क्षेत्र के निवासी व्यापार मण्डल के रबिन्द्रलाल तिवारी, भारत तिवारी, रजत तिवारी पर पुत्रबधु ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। पीडिता ने ससुर पर बालात्कार, छेडछाड, दहेज एक्ट में शिकायती पत्र थाना उत्तर में दिया था। पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेकर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पीडिता का कहना है कि आरोपी मुकदमा वापिस लेने की धमकी दे रहे है। कई महिने बीतने के बाबजूद पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की। शनिवार को मुकदमें वांछित आरोपी रबिन्द्रलाल तिवारी नवागत एसएसपी का स्वागत करने उनके आवास भी पहुंचे। मामला सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। जिसमें लोगो का कहना रहा कि योगी तेरे राज में पुलिस दे रही है 376 के आरोपियो को संरक्षण। इस संबंध में नवागत एसएसपी अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि व्यापारी नेता बनकर मिलने आए थे। इस प्रकार के किसी भी मुकदमें की मुझे जानकारी नही थी। मामले की जानकारी कर कार्यवाही कराई जायेगी।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh