फिरोजाबाद:- विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के साप्ताहिक कार्यक्रम के अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण विषय पर पर वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता का आयोजन जिला विज्ञान क्लब के कार्यालय से जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ अश्वनी कुमार जैन ने देश के महान वैज्ञानिक डॉ ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के चित्र पर माल्यार्पण करके किया। उन्होंने बताया कि इस वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें जनपद के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टूण्डला की कु शिखा यादव, दाऊ दयाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, फिरोजाबाद की कु रोशनी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, शिकोहाबाद की कु माही चतुर्वेदी, श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज की कु समीक्षा यादव, एशियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिकोहाबाद के पीयूष कुशवाह, डिवाइन इंटरनेशनल एकेडमी, सिरसागंज की कु पावनी जैन, साक्षी पाराशर, वीर यादव, वैष्णवी सक्सेना, सत्यम पाराशर, अमेजिंग वर्ल्ड, सिरसागंज की कु आराध्या खंडेलवाल, शौर्य प्रताप, अंकुश प्रताप, निष्ठा, आर्यवी, आकृति सिंह, दिव्यांश तिवारी, अवनी, तनिष्क, वैष्णवी, अरण्य चतुर्वेदी, अक्षिता खंडेलवाल, वात्सल्य चतुर्वेदी एवं राम शरण विद्या निकेतन, सिरसागंज के प्रिंस दीक्षित, भूमि जादौन, वैष्णवी सिंह, मेधा जादौन, आस्तिक एवं स्वास्तिक गुप्ता ने अपने भाषण में पर्यावरण संरक्षण के विषय पर अपने विचार व्यक्त किए गए। जिसमें विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए समाज के सभी वर्ग को जागरूक किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को उत्साहित करते हुए कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में विजयी होना ही आवश्यक नहीं है, उसमें प्रतिभाग करना आवश्यक है।
वर्चुअल सेमिनार में श्याम सिंह यादव इंटर कॉलेज के प्रबंधक धर्मवीर सिंह यादव, राम शरण विद्या निकेतन सिरसागंज के प्रधानाचार्य शान्ति स्वरूप पाण्डेय, अमेजिंग वर्ल्ड सिरसागंज की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता वशिष्ठ, शिक्षकाएँ श्रीमती पूर्णिमा चतुर्वेदी एवं गुंजन चतुर्वेदी ने भी पर्यावरण दिवस के विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। वर्चुअल भाषण प्रतियोगिता का तकनीकी संचालन अर्चित जैन एवं सभी का आभार अश्वनी जैन द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब,फिरोजाबाद द्वारा इ-प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh