फिरोजाबाद। थाना मटसैना पुलिस टीम ने चैकिंग के दौरान दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल व अवैध असलाह बरामद किये है।
थाना मटसैना पुलिस टीम द्वारा चैकिंग की जा रही थी तभी पुलिस ने दो अभियुक्तगण फहीम पुत्र नूरूद्दीन निवासी सुपर फाइन कारखाना रोड नई बस्ती अब्बास नगर थाना रामगढ व अबरार पुत्र मुखत्यार खान निवासी मैडम वाली गली हबीव गंज थाना रामगढ को चोरी की मोटर साइकिल, तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।
About Author
Post Views: 366