फिरोजाबाद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर भारत माता पार्क में महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इस अवसर पर महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों तथा अन्य सम्मानित व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने वातावरण को स्वच्छ एवं संतुलित बनाए रखने के उद्देश्य से वृक्षों एवं जल स्रोतों का संरक्षण अत्यन्त आवश्यक है। हमारी परम्पराआंे ने हमेशा प्रकृति के साथ सौहार्द बनाकर रहने के महत्व पर बल दिया है। इसकी अनदेखी करने से ही हमें आपदाओं का सामना करना पड़ता है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा, शिव सिंह (अपर नगर आयुक्त), अमरेन्द्र गौतम (अधिशासी अभियंता), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), शिवांशु हरदौनिया (अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेशलिस्ट-अमृत योजना), कार्यकर्तागण विकास पालीवाल, राहुल वाल्मीकि एवं निशांत गर्ग आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh