विश्व पर्यावरण दिवस पर व्यापार मंडल ने किया वृक्षारोपण

सीओ सिटी हरिमोहन सिंह रहे कार्यक्रम के वरिष्ठ अतिथि

महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने बताया कि प्रांतीय अध्यक्ष के आहवान पर हुआ आयोजित

फिरोजाबाद-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय आहवान पर फिरोजाबाद उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में वरिष्ठ अतिथि सीओ सिटी हरिमोहन सिंह की मौजूदगी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस दौरान महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने कहा कि व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुल मिश्रा के आहवान पर व्यापार मंडल के द्वारा पूरे उप्र में महानगर व जिला कमेटियों द्वारा प्रत्येक नगर के हिसाब से 15 पेड के आदेश उन्होंने वृक्षारोपण का दिया है, कोरोना काल चल रहा है। आक्सीजन की कमी इन दिनों चल रही है तो पेड लगायेंगे तो ये वायु प्रदूषण को भी कम करेंगे। इस दौरान व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों में आगरा गेट बाजार समिति के अध्यक्ष परशुराम लालवानी, युवा मोर्चा अध्यक्ष बिलाल कुरैशी, रामबाबू झा, शिवम ठाकुर, बब्बू तैलंग, उमेश चंद्र शर्मा, सुभाष यादव, विष्णु गुप्ता, सूफियान कुरैशी आदि व्यापारी उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh