प्रयागराज। अखिल भारतीय कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य प्रमोद तिवारी ने प्रत्येक व्यक्ति से कोरोना की वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया है। उन्होंना कहा है कि यदि खुद बचना है और अपनों को भी बचाना है तो वैक्सीन जरूर लगवाए। यह किसी व्यक्ति या सरकार का प्रश्न नहीं है। वास्तव में पूरे देश की सेहत का प्रश्न है। आपको बता दे कि शनिवार को मेडिकल कालेज पहुँचकर प्रमोद तिवारी ने वैक्सीन की पहली खुराक ली। प्रमोद तिवारी ने बताया की वैक्सिनेशन के बाद वह पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं और डॉक्टरों की सलाह पर दो दिन आराम करने के बाद सोमवार से पूर्व की भांति लोगों के बीच मौजूद रहेंगे। प्रमोद तिवारी ने मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ एस०पी०सिंह सहित पूरे स्टाफ के कार्य की प्रशंसा भी की। वहीं, इस मौके पर मुकुन्द तिवारी, हसीब अहमद, अनिल पाण्डेय, तलत अज़ीम, गौरव पाण्डेय, शकील अहमद, मो०हसीन, दिनेश सोनी सहित आदि कांग्रेसी मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh