मेरठ। जिले के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र की पुलिस ने अन्तराजय अवैध शराब गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने 60 हजार लीटर अवैध शराब के साथ साथ दो टैंकर भी बरामद किया है और सात लोगों को गिरफ्तार भी किया है वहीं, तीन लोग मौके से फरार होने में कामियाब हुए है। आपको बता दे कि भारी तादात में पुलिस ने शराब को बरामद किया है साथ ही शराब बनाने के सभी उपकरणों को भी पुलिस ने बरामद किया है। यूपी में अलीगढ़ कांड के बाद मेरठ पुलिस लगातार शराब तस्करों पर निगाह बनाए हुए है। वहीं, भारी मात्रा में अवैध शराब को बरामद करने पर सीओ सहित थाना पुलिस और एसओजी टीम को दो लाख रुपये का भी इनाम दिया गया है।

आपको बता दे कि पुलिस अवैध शराब के मामले में पहली बार इतनी बड़ी सफलता हासिल हुई है। मेरठ के अंदर लगातार पुलिस शराब तस्करों पर छापेमारी कर रही है। वहीं, क्षेत्र अधिकारी संजीव दिक्षित के साथ कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर एसओजी की टीम को सूचना मिलने पर तुरंत कार्रवाई करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मेरठ के अंदर पहली बार पुलिस टीम को दो लाख रुपये का इनाम अवैध शराब के मामले में मिला है। खाली पव्वे के साथ किन्नी में बंद दारू के साथ-साथ qr-code पर लगने वाली चैट भी भारी मात्रा में बरामद हुई है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh