ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर घायल, आगरा रैफर
थाना नारखी क्षेत्र बेंदी की पुलिया के पास की है घटना
बेटे से मिलने को जाने के दौरान हुआ ये हादसा
फिरोजाबाद:- थाना नारखी क्षेत्र बेंदी की पुलिया के पास ट्रक की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सक ने नाजुक हालत के चलते रैफर कर दिया थाना नारखी क्षेत्र दौलतपुर निवासी आज्ञाराम अपने बेटे के पास उसायनी ब्रिज के लिये बाइक से जा रहा था। बताया गया कि वह जैसे ही चैराहा पास कर बेंदी के पुल के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसे वह गंभीर घायल हो गया। उसे उपचार को आनन-फानन में भाई आशाराम द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सक ने नाजुक हालत के चलते प्राथमिक उपचार के बाद आगरा रैफर कर दिया। बताया गया कि गंभीर घायल व्यक्ति का एक पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था।