अपनी ही बदहाली पर आंसू बहा रहा मेडिकल काॅलेज का हिस्सा सरकारी ट्रामा सेंटर
खराब फर्श की हालत, बेड पर फटी चादर, खुदा पडा स्टोर रूम कर रहे कई सवाल?
सुविधाओं के नाम पर होता गुणगान, इन अव्यवस्थाओं पर क्यों नहीं जाती किसी की नजर?
फिरोजाबाद :- शहर का फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज का हिस्सा सरकारी ट्रामा सेंटर अपनी ही बदहाली पर खुद आंसू बहा रहा है, जहां यहां के फर्श की हालत खराब है तो वहीं जगह-जगह फर्श पर गड्डे बने हुये हैं। इतना ही नहीं दवाई का स्टोर रूम पूरी तरह खुदा हुआ है। इसके अलावा मरीजों के बेड पर डालने वाली चादर भी ज्यादातर फटी हुई हैं। अब सोचने वाली बात यह है कि आखिर क्यों रूक गया यहां का विकास, जबकि आये दिन कोई न कोई कार्यक्रम होने पर यहां की उपलब्धियों का बखान किया जाता है। बताते चलें कि इलाज व सुविधाओं के नाम पर मेडिकल काॅलेज के सरकारी ट्रामा सेंटर का गुणगान करने वाले सीएमएस साहब की नजर यहां की बदहाल स्थिति पर नहीं पडी, जहां कहीं जर्जर फर्श तो बेड पर बिछी फटी चादर इसके अलावा दवा के स्टोर रूम का गांव के कच्चे रास्तों जैसा हाल, बाथरूमों की रोज होती सफाई पर फिर भी तम्बाकू की पीक के निशान आदि, चिकित्सक कक्ष का भी कुछ ऐसा ही हाल है। अब सोचने वाली बात है स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर यहां सुख सुविधाओं के नाम पर खूब खर्च होने की बात कही जाती है पर सरकारी ट्रामा सेंटर के इन बदहाल हालातों पर क्यों किसी की नजर नहीं जाती? नाम जरूर सरकारी ट्रामा सेंटर है पर यहां टूटे फूटे हालात देखकर आने वाले तीमारदारों को नहीं लगता होगा कि वे किसी सरकारी ट्रामा सेंटर में दिखाने आये हैं। फिलहाल यहां के इंचार्ज आखिर कर क्या रहे हैं? यहां की इन बेकार व्यवस्थाओं के लिये आखिर कौन है जिम्मेदार?