प्रतापगढ़। ग्रामसभा की पहली बैठक में लोगों की पिछड़ी सोच सामने आई है। ग्राम पंचायत की पहली बैठक से पहले विद्यालय को पवित्र करने की प्रक्रिया की गई। आपको बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुई है जिसमें एक व्यक्ति हाथ में बोतले लिए सड़क से स्कूल तक छिड़काव कर रहा है। बताया जा रहा है कि बोतल में गंगाजल है जिसका छिड़काव किया गया क्योकि यहा पर पूर्व प्रधान कांशीराम जो कि दलित था उसके द्वारा इसी स्कूल में ग्राम पंचायत की बैठक होती रही, जिसके चलते यह स्कूल अपवित्र हो चुका है। बता दे कि नए पंचायत चुनाव में इस गांव को पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया था और अब यहां से पिछड़ी जाति का प्रधान जीत चुका है और पहली बैठक के लिए स्कूल को गंगा जल से पवित्र किया गया और उसके बाद ही ग्रामपंचायत की पहली बैठक हुई।

बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लाक के ओझला ग्रामसभा के पूर्व प्रधान कांशीराम की माने तो जब वायरल वीडियो देखा उसने पूंछतांछ की तो उसको गालियां भी दी गई। उसका दावा है अशोक यादव वीडियो में गंगाजल छिड़कने वाला व्यक्ति है। जो पंचायत की बैठक के दिन 27 मई को हुई बैठक से ठीक पहले का है। इस बाबत कांशीराम ने कंधई थाने में शिकायत भी दी लेकिन उसे डांटकर भगा दिया गया और अब धमकियां भी मिल रही है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर देश मे कब तक छुआछूत और भेदभाव का खेल चलता रहेगा। सरकार सबके साथ कि बात करती है लेकिन अंधविश्वास को समाप्त करने के तमाम प्रत्यशो का लोग माखौल उड़ाने से गुरेज नही कर रहे है। इन हरकतों से नही लगता कि हम 21वीं सदी में पहुच गए है क्या वास्तव में हम 50 साल पीछे पहुच गए है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh