लखनऊ – प्रदेश में लगातार कांग्रेस सरकार को घेरने का कोई मौका छोड़ने के मूड में नहीं.इस बार उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राज्यपाल पर मिलने का वक्त न देने के आरोप लगाए.दरअसल मामला शुरु होता है 3 दिन पहले जब यूपी में अव्यवस्थाओं और वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मिलने का समय मांगा था. राजभवन से सिर्फ 4 कांग्रेस नेताओं को ही राज्यपाल से मिलने की अनुमति मिली. लेकिन शुक्रवार को अचानक राज्यपाल ने कांग्रेस नेताओं से मिलने से इंकार किया तो कांग्रेस नेता भड़क गए.

कांग्रेस नेताओं ने इसे उत्तर प्रदेश के इतिहास का काला दिन करार देकर राज्यपाल पर मर्यादाओं को तार-तार करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में बेहद धीमी रफ्तार से वैक्सीनेशन किये जाने का दावा करते हुए योगी सरकार पर भी जमकर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा, ‘आज UP के लिये काला दिन है. कांग्रेस ने 3 दिन पहले संविधान की रक्षक राज्यपाल से एक प्रतिनिधिमंडल लेकर मिलने की अनुमति मांगी थी. हम यूपी में कोरोना संकट के दौरान हजारों लोगों के दम तोड़ने के मुद्दे और वैक्सीनेशन की धीमी रफ्तार को बढ़ाने की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलकर उन्हें एक ज्ञापन सौंपना चाहते थे. जिस पर पहले राजभवन से सिर्फ मुझे और मेरे साथ कांग्रेस नेता पीएल पुनिया, विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत सिर्फ 4 लोगों को ही मिलने की अनुमति दी गई. फिर न जाने किसके दबाव में राज्यपाल ने अनुमति के बावजूद मिलने से इंकार कर दिया.”

अजय कुमार लल्लू तपती धूप में कई कांग्रेस नेताओं संग राजभवन के गेट पर 50 मिनट तक खड़े रहे.जिसके बाद एडीसी आकर कांग्रेस का ज्ञापन लेकर वापस चले जाते हैं. विधायक, विधानपरिषद दल के नेता और पूर्व मंत्री-विधायक राज्यभवन के गेट पर खडे रहे, लेकिन स्वागत कक्ष तक जाने की अनुमति नही दी गई.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘अगर विपक्ष के रूप में कांग्रेस सरकारी व्यवस्था पर सवाल उठाना चाहती है? वैक्सीनेशन पर अपनी बात रखना चाहती है तो महामहिम को किस बात का डर लग रहा है? क्या विपक्ष की आवाज को नहीं सुना जायेगा? क्या विपक्ष की आवाज को ऐसे दबाया जायेगा? उत्तर प्रदेश में 22 करोड़ की आबादी है और अब तक महज 34 लाख लोगों को वैक्सीन लग पाई है. यानि 1.74 प्रतिशत ही वैक्सीनेशन हो सका है.

About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh