मेरठ। देश में 5 जून 2020 को किसान कानून लागू किया गया था। जिसको लेकर जनपद में आज डीएम कार्यालय पर जाकर कमिश्नरी चौराहे पर किसान धरना प्रदर्शन करेंगे। वहीं, किसानों के पहुंचने से पहले ही वहां पर पुलिस व्यवस्था मुस्तैद कर दी गई है। जिससे कि कोई भी उग्र प्रदर्शन ना हो साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कर रहे हैं। आपको बता दे कि आज भारी संख्या में किसानों के आने की संभावना है, जिसको लेकर पीएसी बल, पुलिस बल तैनात की गई है। किसानों का कहना है कि पिछले 5 जून 2020 को किसानों के खिलाफ लाया गया काला कानून को लेकर आज वह भारी संख्या में धरना प्रदर्शन करेंगे। साथ ही अधिकारियों से भी बात करेंगे कि जल्दी से जल्दी इस कानून को समाप्त किया जाए क्योंकि लगातार पिछले सात महीने से वह धरने पर बैठे हुए है।

किसानों का कहना है कि वह अपना काम छोड़कर कानून को लेकर बहुत परेशान हैं। लगातार किसानों का धरना जारी है उसके बावजूद भी सरकार का कोई ध्यान किसानों पर नहीं है। उसी के चलते आज भारी संख्या में कमिश्नरी चौराहे पर कलेक्ट्रेट के अंदर धरना देने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि धरना करने की कोई परमिशन नहीं है। जिले के अंदर धारा 144 लागू है अगर किसान नहीं मानते हैं तो उन पर कार्रवाई भी की जाएगी लेकिन उसके बावजूद भी भारी संख्या में किसानों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh