फिरोजाबाद। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी को पत्र भेज हलवाई व बेकरी की दुकानों को वीकेंड लाॅकडाउन से मुक्त रखने की मांग की। जिससे व्यापारियों का माल खराब न हो सके।
वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन दीक्षित एवं हलवाई एसोसिएशन के मनीष गुप्ता (प्यारेलाल) ने कहा कि हलवाई की दुकान पर बनी मिठाई जिसकी एक्सपायरी दो-तीन दिन की होती है। दो दिन लॉकडाउन के बाद उसकी बिक्री नहीं की जा सकती। इससे मिठाई के दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह को पत्र भेजकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा व महानगर अध्यक्ष महेश पूरन, हलवाई एसोसिएशन ने मांग की है कि हलवाई वह बेकरी के उत्पादकों की दुकानों को वीकेंड लॉकडाउन से मुक्त किया जाए। मांग करने में जिला मंत्री श्रीकांत शर्मा, कन्हैया वाष्णेय, ऋषभ गुप्ता, बाबा समोसा आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh