फिरोजाबाद। भारत गैस के अधिकृत वितरक मारुति गैस सर्विस द्वारा मास्क एवं सैनिटाइजर का वितरण किया।
मारुति गैस सर्विस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीनियर सेल्स ऑफिसर पंकज कुमार ने कहा कोरोना के इस दौर में सुरक्षा ही बचाव है। हम सभी को अपने स्तर से अन्य लोगों की मदद करनी चाहिए। भारत गैस द्वारा जरूरतमंद लोगों की मदद की जाती रही है। आज कोरोना के दौर में भारत गैस के वितरक मास्क एवं सैनिटाइजर बांट रहे है। प्रकाश निधि गर्ग ने कहा कि भारत गैस हर वक्त लोगो की मदद के तत्पर है। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे। इस अवसर पर अरविंद, अम्बेश, अनुराग वार्ष्णेय, अतुल यादव, सनी शर्मा, चमन राठौर, हृदय राम मौजूद रहे।
About Author
Post Views: 310