फिरोजाबाद। नारखी में पुलिस के भय से ग्रामीण गांव छोड़कर भाग गए हैं। अब उनके दरवाजों पर बंधे जानवर भूख और प्यास से बिलख रहे हैं। तीन दिन पहले ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर पुलिस पर पथराव करते हुए उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। उसके बाद पुलिस ने दर्जन भर लोगों को गिरफ्तार कर लिया था।
आपको बता दें एक जून को थाना नारखी क्षेत्र के गांव पहाड़पुर में ग्रामीणों ने पानी की समस्या को लेकर टूंडला एटा रोड मार्ग जाम कर दिया था। मौके पर गई पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव करते हुए उनके वाहनों में तोड़फोड़ कर दी थी। पथराव में पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इस मामले को लेकर पुलिस ने दो दर्जन से अधिक लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से एक दर्जन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिश दबिश दे रही है। पुलिस के भय से ग्रामीण मकान छोड़कर भाग गए। घरों में ताले लगे हैं तो पशु भूख और प्यास से व्याकुल हो रहे हैं। शुक्रवार को सीओ टूंडला अभिषेक श्रीवास्तव और तहसीलदार डॉ. गजेन्द्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि लोग घर छोड़कर न जाएं। पुलिस बेकसूर लोगों से कुछ नहीं कहेगी। जिनके द्वारा पथराव किया गया और तोड़फोड़ की गई है। केवल उन्हीं के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। तहसीलदार ने बताया कि ग्रामीणों को जागरूक किया गया है कि वह घर छोड़कर कहीं न जाएं। अपने-अपने घरों पर रहें। बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जाएगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh