फतेहपुर। उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के मलवां क्षेत्र से बदमाशों ने सातवीं कक्षा के छात्र का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी,जिसका शव आज कुएं से बरामद किया गया ।
पुलिश अधीक्षक सतपाल अतिंल के अनुसार मलवां थाना क्षेत्र के आदमपुर निवासी सुनील बाबू उर्फ लाला का

13 वर्षीय पुत्र शिवाकान्त कल शाम घर से कुछ दूर खेल रहा था और उसी दौरान गायब हो गया था। परिजनों ने रातभर उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला और बाद में सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज की। अपहरणकर्ताओं ने सुनील के मोबाइल फोन पर बच्चे की रिहाई के लिए 20 लाख रुपये देने की मांग करते हुए पैसा नहीं दिया तो बच्चे की हत्या कर दी जायेगी।
उन्होंने बताया कि मलवां क्षेत्र के सिंघाव गांव के निकट कुएं से शिवाकांत का बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि अपहर्ताओ की गिरफतारी के लिये पुलिस ने कई टीमे लगायी गयी है। उन्होंने दावा किया पुलिस जल्द ही आरोपियों को गिरफतार कर लिया जायेगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh