मथुरा। उत्तर प्रदेश में मथुरा के बरसाना इलाके में पुलिस ने बनावटी शराब बनाने की एक फैक्ट्री का खुलासा करते हुए इसमें लिप्त चार लोगों को रंगे हाथ शराब बनाते हुए गिरफ्तार किया ।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर गुरूवार की देर रात बरसाना कस्बे में राधाचरण फैाजी के नोहरे में छापा मारकर चार अभियुक्तों को नकली शराब बनाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया तो फैक्ट्री से बनी, अधबनी, केमिकल, रंग ,सीलबन्द की गई विभिन्न प्रकार और मार्क की शराब की खाली बोतलें, रैपर्स, शराब बनाने के उपकरण आदि बरामद किये गए ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने आज कहा कि अवैध शराब बनाने के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में मारे गए छापे में 18 पेटी नगीमा मार्का मिश्रित नकली शराब, सैकड़ो खाली पव्वा नगीना मार्का, इम्पीरियल ब्लू एवं रायल स्टैग, किंग फिशर बियर की खाली बोतलें, विभिन्न कम्पनियों के खाली ढक्कन, विभिन्न कम्पनियों के नकली रैपर, एक बोतल राबिन सल्यूबुल, एसेंस, फ्लेवर ,के साथ एक कार भी बरामद की गई जिससे नकली शराब की विभिन्न जगहों में आपूर्ति की जाती थी।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में लिप्त बरसाना निवासी दो सगे भाई बांकेबिहारी एवं कपिल ठाकुर , कन्हैया विनोद कुमार को धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, 272, 420, 467, 468, 471 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है।इनके द्वारा केमिकल व फ्लेवर में अन्य चीजें मिलाकर शराब बनाकर स्थानीय लोगों में लम्बे समय से बेची जा रही थी।इस गैंग के अन्य आधा दर्जन से अधिक सदस्यों की गिरफ्तारी करने का प्रयास किया जा रहा है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh