बरेली। यूपी के बरेली जिले के कैंट के एक नामचीन स्कूल की सातवीं की ऑनलाइन क्लास में एक छात्र हाथ में किताब के बजाय पिस्टल लिए बैठा दिखा तो बच्चे चौंक गए। हाथ में पिस्टल लेकर बैठे छात्र का स्क्रीन शॉट वायरल हो गया है। यह घटना बुधवार की बताई जा रही है।
दरअसल, बरेली के एक मिशनरी स्कूल की टीचर 7वीं क्लॉस के बच्चों की ऑनलाइन क्लास ले रही थीं। इसी दौरान एक छात्र हाथ में पिस्टल लिए बैठा दिखा तो टीचर और साथी छात्र छात्राएं हैरान रह गए। पिस्टल लेकर बैठे छात्र ने हेलमेट पहन रखा था जिसकी वजह से उसका चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। शरारती छात्र की पहचान कराने के लिए किसी स्टूडेंट में ऑनलाइन क्लास का स्क्रीनशॉट लेकर सोशल साइट्स पर वायरल कर दिया। बावजूद अभी तक छात्र के बारे में कोई जानकारी नहीं हो पाई है।
About Author
Post Views: 453