लखनऊ: यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मचारियों को अब कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाने के बाद ही कार्यालय, बस अड्डे और कार्यशाला में एंट्री मिलेगी. इतना ही नहीं वैक्सीनेशन नहीं कराने वाले कर्मचारियों का जून का वेतन रोकने का फैसला भी लिया गया है।

यूपी सरकार की ओर से दिए गए निर्देश

जिन कर्मचारियों का वेतन रोका जाएगा ऐसे कर्मचारियों को सर्टिफिकेट दिखाने के बाद जुलाई में वेतन मिलेगा. सभी डिपो के एआरएम, वर्कशॉप के फोरमैन को कर्मचारियों का वैक्सीनेशन कराने के निर्देश यूपी सरकार की ओर से दिए गए हैं।

यूपी में कोरोना रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत

बता दें कि अब तक 16 लाख 52 हजार लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं. साथ ही यूपी में कोरोना रिकवरी दर 97.4 प्रतिशत हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में 1,175 मरीज कोरोना के सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि 24 घंटों में 3,646 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं. वहीं 12,921 लोगों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

पिछले 24 घंटों में किए गए 3 लाख से ज्यादा सैम्पल टेस्ट

गौरतलब है कि यूपी सरकार की ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति से सुखद परिणाम मिल रहे हैं. यूपी एक मात्र राज्य है जिसने 5 करोड़ 7 लाख 23 हजार 809 कोविड टेस्ट किये हैं. पिछले 24 घंटे में 3 लाख 18 हजार 714 सैम्पल टेस्ट किये गए हैं इसमें 01 लाख 35 हजार सैम्पल आरटीपीसीआर से टेस्ट किए गए हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh