फ्राॅडगीरी कर करोडो रूपये जनता का लेकर फरार चार अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना दक्षिण पुलिस ने भाई के यहां आने के दौरान ब्लाॅक फिरोजाबाद की तरफ से लिया हिरासत में

सतगुरू निधि प्रालि व संकल्प इन्फ्रा डैवलेपर्स इण्डिया प्रालि की शाखा का है मामला

फिरोजाबाद-थाना दक्षिण पर 27 मार्च 2019 को पंजीकृत फ्राडगीरी के मामले में काफी समय से फरार चल रहे अभियुक्तगण उमेश चन्द्र शर्मा पुत्र
रामस्वरूप शर्मा उर्फ रामप्रताप शर्मा, सरिता शर्मा पत्नी उमेश चन्द्र शर्मा, कु. काजल शर्मा पुत्री उमेश चन्द्र शर्मा, विवेक शर्मा पुत्र उमेश चन्द्र शर्मा निवासीगण 590 लक्ष्मी नगर जैन खेडा थाना दक्षिण को गिरफ्तार कर लिया गया

बताया गया कि इनके द्वारा फर्जी कागजात तैयार कर सतगुरू निधि प्रालि व संकल्प इन्फ्रा डैवलेपर्स इण्डिया प्रालि की शाखा निहारिका काम्प्लेक्स आगरा गेट थाना दक्षिण फिरोजाबाद पर खोल कर जनता के लोगो के साथ दोगुनी धनराशि का लालच देकर करोडों रूपये ले लेना तथा किसी का भी पैसा वापस न करना तथा कम्पनी को बंद कर फरार हो जाने पर उनकी हेतु एसएसपी अजय कुमार के निर्देशन में व एसपी सिटी व सीओ सिटी के नेतृत्व में थाना दक्षिण पुलिस के द्वारा गुरूवार को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगण काफी समय से फरार चल रहे थे। सभी अभियुक्तगण अपने भाई राकेश शर्मा से मिलने आये थे। सभी अभियुक्तगणो को ब्लाक फिरोजाबाद की तरफ जाते हुए गिरफ्तार किया गया है। सभी अभियुक्तगणो को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh