मेडिकल काॅलेज में आज से शुरू हुई ओपीडी सेवाएं, कम नजर आये मरीज

सीएमएस डा. आलोक कुमार की रही व्यवस्थाओं पर पूरी नजर

बताया हर डिपार्टमेंट को अलग-अलग जगह किया, ताकि न हो भीड

फिरोजाबाद-शासन द्वारा मरीजों की समस्याओं को देखते हुये सभी जिलों के सरकारी अस्पतालों, मेडिकल काॅलेजों में ओपीडी सेवायें शुरू कर दी गयी हैं। इसी क्रम में मेडिकल काॅलेज फिरोजाबाद में भी ओपीडी शुरू हो गयी है, हालंकि शुक्रवार को पहला दिन होने के कारण इतने मरीज नहीं आये, पर सीएमएस डा. आलोक कुमार की व्यवस्थाओं पर पूरी नजर रही। उन्हांेने मीडिया से बात करते हुये बताया कि शासन द्वारा मरीजों की समस्याओं को समझते हुये आज से ओपीडी और आईपीडी सेवायें सर्जीकल आदि को शुरू कर दिया है। फलू ओपीडी,गाईनी ओपीडी, बच्चा ओपीडी, थीलिया ओपीडी ये तो पहले ही चल रही थीं अब सर्जीकल ओटी शुरू हो जायेंगे, सर्जरी शुरू हो जायेंगे, इनडोर वार्ड जो बचे हुये थे वह भी चालू हो जायेगे। इसने हमने कोविड के मानकों का पूरा इस्तेमाल करते हुये सोशल डिस्टेसिंग के साथ आज से शुरू कर रहे हैं। हर डिपार्टमेंट को काफी अलग अलग जगह पर रख दिया है ताकि एक जगह पर लोगों की भीडभाड न हो।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh