शिकोहाबाद। एसपी ग्रामीण के निर्देशन में नगर थाना पुलिस ने बृहस्पतिवार को मैनपुरी चैराहे से सिरसागंज को जाने वाले सर्विस रोड से एक 20 हजार के इनामिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 32 वोर और दो कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस ने इनामिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। इसके साथ ही लूटकांड के सभी 6 लुटेरे गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। नई दिल्ली के आसलरोड मंदिर निवासी रणवीर सिंह पुत्र श्रीपाल को डेढ़ माह पूर्व एक अर्टिका कार में बैठा कर उससे हजारों रुपये की नकदी और आभूषण लूट लिये थे। पीड़ित की तहरीर पर थाना में लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस जांच में 6 लोगों के नाम प्रकाश में आये। जिनमें से पुलिस ने पांच लोगों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आकाश पुत्र राणाप्रसाद निवासी नगला किसी घिरोर मैनपुरी पर तत्कालीन एसएसपी अजय कुमार पांडे ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस तभी से आरोपी की तलाश में दबिश दे रही थी। बृहस्पतिवार सुबह पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित चल रहे इनामिया को दबोच लिया। पुलिस को उसके कब्जे से एक 32 वोर का तमंचा और दो कारतूस भी मिले हैं। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया। सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि पूर्व में लूटकांड में राजू, इरशाद, संदीप, मनोज और राहुल नट को जेल भेजा जा चुका है। आकाश को जेल भेजने के साथ ही लूटकांड में शामिल सभी लोग जेल जा चुके हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh