शिकोहाबाद। नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरख में दो दिन पूर्व गांव के दबंगों ने एक परिवार के साथ मारपीट कर दी। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि दबंग उसे गांव से भगाने पर आमादा हैं। पीड़ित ने थाना पुलिस पर भी कार्यवाही न करने का आरोप लगाया है।
मामला नसीरपुर थाना क्षेत्र के गांव सौरख में जहीर के परिवार के साथ रहता है। जहीर ने बताया कि वह अपनी जमीन पर कमरा बनाने के लिए नींव की खुदाई कर रहा था, तभी गांव के ही दबंगों ने आकर उसकी जमीन पर अपने पशु बांध दिये। जब उसने पशु बांधने से रोका तो रमेश, जसवंत, रोहन और मुलायम सिंह सहित कई लोग एकत्रित होकर आ गये और उसके पूरे परिवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। उसके घर में ईंट पत्थर फेंके, जिससे उसके झोंपड़ी में रखा सामान भी टूट-फूट गया। मारपीट के दौरान उसके सिर और पीठ में गंभीर चोट आई है, जबकि उसकी पत्नी और बच्चों के भी चोटें हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी खुलेआम उसे और उसके परिवार को गांव से भगाने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने मारपीट का वीडियो वायरल कर न्याय की गुहार लगाई है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक फतेह बहादुर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है। वहीं मक्खनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रूपसपुर में बुधवार की रात सबमर्सेबिल से पानी न देने पर अनिल कुमार पुत्र राम चरन, उसकी बेटी शिवा कुमारी, भतीजी के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh