फिरोजाबाद। थाना जसराना क्षेत्र के राधा स्वामी के समीप बाइक सवार दम्पति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि पत्नी व बच्चा घायल हो गये। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जसराना क्षेत्र के गांव नूरपुर निवासी 30 वर्षीय रिक्कू पुत्र मोनसिंह अपनी पत्नी बच्चे सहित बाइक द्वारा कही जा रहा था। उसी दौरान विगत रात्रि राधा स्वामी के समीप अज्ञात वाहन के रौंदने से रिक्कू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसकी पत्नी बच्चा घायल हो गये। घायलों को मौके पर मौजूदा लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
About Author
Post Views: 880