शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्टेशन रोड नेहा गेस्ट हाउस के पास का है स्टेशन रोड मेला वाले बाग के पास एक महिला ने बाबा राकेश नाथ पर अभद्रता का विलोम लगाते हुए भूमि माफिया बताया उस महिला का यह कहना है कि यह बाबा नेहा रेस्टोरेंट के पास मेरी दुकान बनी हुई है जो 3 वर्ष से नहीं खुलने दे रहा है आश्रम में लोगों को बैठाकर गांजा और जुबा खिलाता है इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ था
इस महिला का यह कहना है कि इस बाबा की वजह से मेरी फर्नीचर की दुकान नहीं खोल पा रही है जो 3 वर्ष से बंद पड़ी है हम और हमारे बच्चे भूख की कगार पर आ गए हैं दर-दर भटक रहे हैं किसी प्रकार का नहीं मिल रहा है न्याय
About Author
Post Views: 343