फिरोजाबाद/03 जून/ जिला मजिस्ट्रेट, कलेक्टर चंद्रविजय सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश में अवैध रूप से संचालित हो रहे ईट भट्टों से फैल रहे वायु प्रदूषण के नियंत्रण हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया है कि अवैध ईट भट्टों के संचालन को निषिद्ध किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाई किए जाने एवं ईट भट्ठा संचालनार्थ अनुज्ञप्ति, अनापत्ति लाइसेंस जारी करने वाले विभागों तथा जिला पंचायत, भूतत्व एवं खनिकर्म तथा वाणिज्य कर के जिला स्तरीय कार्यालयों से परीक्षणोपरांत ही अनुज्ञप्ति, अनापत्ति, लाइसेंस निर्गत किए जाने तथा बंदी की कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में संबंधित अधिकारियों को भी निर्देशित किया जा चुका है। उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध ईट भट्टों के संचालन को निषिद्ध किए जाने एवं प्रभावी कार्यवाही किए जाने तथा बन्दी की कार्यवाही सुनिश्चित कराए जाने हेतु एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें सम्बंधित उप जिला मजिस्ट्रेट, सम्बंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी, क्षेत्रीय अधिकारी उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, सम्बंधित उपायुक्त वाणिज्यकर, अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत, खान निरीक्षक रहेंगे।
उन्होंने उक्त समिति को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने क्षेत्र में संचालित समस्त ईट भट्टों की सघन जांच कर 07 दिन में आख्या प्रस्तुत करें और जनपद में अवैध ईट भटटों के संचालन को निषिद्ध किए जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही किए जाने एवं बंदी की कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए वैधानिक कार्यवाही करने के उपरांत 07 दिन में प्रत्येक दशा में अवगत कराना सुनिश्चित करें। अनियमितता पाए जाने पर सम्बंधित विभागीय अधिकारी अपने विभागीय नियमों के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित न करने हेतु स्वयं उत्तरदाई होगा।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh