एक बार फिर आम नागरिक की समस्या का समाधान करते दिखे वार्ड नंबर 42 की पार्षद संतोषी राठौर और उनके पति संजय राठौर
रामनगर वार्ड नो. 42 में जब भी कोई समस्या का आवागमन होता है, तो उस समस्या का समाधान अति शीघ्र ही पार्षद पति संजय राठौर द्वारा कर दिया जाता है, चाहे वह कोई सी भी आपत्ती या विपत्ति का समय हो, वह कभी अपने कर्तव्यों से पीछे नहीं हटे,
चाहे वह कोरोना जैसी महामारी हो, या कोई भी आपदा , नगर वासियों ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद पति अपने नगर की सभी समस्याओं को लेकर सदैव सतर्क रहते हैं ,एवं कुछ समस्याएं यदि ज्यादा बड़ी हो तो समस्या को लेकर वह तुरंत अपने अधिकारियों से संपर्क करते हैं, जिससे किसी नगर वासियों को कोई भी आपत्ति का सामना ना करना पडे,
कोरोना काल मैं भी पार्षदपति संजय राठौर बिना डरे अपने समस्त क्षेत्र को प्रतिदिन सेनीटाइज कराते दिखते है , नगर वासी क्षेत्रीय पार्षद और उनके पति के कार्यों से काफी खुश और संतुष्ट है
नगर आयुक्त के आदेशानुसार एवं महापौर के आदेश पर पार्षदपति ने नगर में फोगिंग कार्य कराया और फोगिंग कार्य कराते समय जब पार्षद को पतली गली जैसी समस्या का सामना करना पड़ा तो पार्षदपति ने अपनी ही मोटरसाइकिल से स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर सारे क्षेत्र में फागिंग कराई, देर रात्रि होने के पश्चात भी पार्षदपति ने काम को पूर्ण कराया और साथ ही बताया कि जनता की सेवा और उनका स्वास्थ्य सबसे पहले है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh