फिरोजाबाद/टूंडला। पुलिस ने विद्युत तार चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय गिरोह का खुलासा किया है। पुलिस ने आठ कुंतल विद्युत तार के साथ 13 चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके द्वारा अलग-अलग गाड़ियों से तारों को चोरी कर ले जाया जाता था और उसके बाद उस तार को गलाकर सिल्लियां बनाकर बाजार में बेची जाती थीं।
एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लगातार विद्युत तार चोरी होने की शिकायत मिल रहीं थीं। इसके खुलासे के लिए एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन को लगाया गया था। बुधवार रात्रि थानाध्यक्ष पचोखरा हरवेन्द्र कुमार मिश्रा को सूचना मिली कि पचोखरा क्षेत्र के रामनगर में गैंग विद्युत तार चोरी करने की फिराक में है। पुलिस और सर्विलांस की टीम ने गिरोह की घेराबंदी कर दी। पुलिस को देख चोर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 13 चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में गैंग के सरगना रमेश उर्फ पप्पू नेता ने बताया कि उनके गैंग में शामिल लोगों को अलग-अलग गाड़ियों से अलग-अलग क्षेत्रों में भेजा जाता था। चोरी करने से पहले दिन में रैकी की जाती थी कि किस क्षेत्र में तार चोरी करनी है। चलती लाइन से भी वह तार चोरी कर ले जाते हैं।

तारों से तैयार करते हैं सिल्ली

पुलिस के मुताबिक गैंग का विष्णु राठौर नामक चोर तारों को काटने के बाद वह उसे गलाकर सिल्वर की सिल्ली बनाकर बाजार में बेच देता है। वहीं कुछ तार को गलाकर वह सिल्वर खरीदने वालों को बेच देते हैं। पुलिस से बचने के लिए वह अलग-अलग गाड़ियों से आते जाते है।ं जिससे पुलिस यदि पकड़े भी तो सभी एक साथ न पकड़े जाएं। लेकिन बुधवार रात्रि पुलिस ने सभी को एक साथ पकड़ लिया। पुलिस ने इस गिरोह के पास से आठ कुंतल चोरी किया तार, दो चार पहिया वाहन, एक तीन पहिया, दो बाइक, अवैध असलाह, कारतूस और तार काटने के उपकरण बरामद किए हैं। इनके पास से 35000 की नगदी भी बरामद हुई है।

यह हैं पकड़े गए चोर

एसएसपी के मुताबिक पकड़े गए चोरों ने अपने नाम रमेश उर्फ पप्पू उर्फ नेता पुत्र नत्थीलाल निवासी मोहम्दाबाद थाना टूण्डला, राहुल उर्फ पिन्टू पुत्र रामसनेही निवासी हलपुरा थाना मटसैना, रविन्द्रपाल उर्फ रिंकू पुत्र हरीओम सिंह निवासी बाकुन्दाखास थाना फतेहपुरसीकरी आगरा, ज्ञान सिहं उर्फ तोतला पुत्र रामकेशव निवासी आसफाबाद थाना रसूलपुर, शिवंशकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी मोहम्मदाबाद टूण्डला, लायक सिहं पुत्र धनीराम निवासी खन्जापुर थाना रसूलपुर, तारा पुत्र भूपाल सिंह व माताप्रसाद पुत्र मोहन सिंह निवासीगण ग्राम इसोली थाना समसाबाद आगरा, विजय पुत्र भगवान सिहं निवासी पतरायी थाना कुन्ठौद जालौन, बबलू उर्फ आकाश पुत्र रमेशचन्द्र निवासी डाक बंगला थाना रसूलपुर, सूरज पुत्र रामप्रकाश निवासी नींबू वाला बाग थाना रसूलपुर, विष्णु राठौर व राजकुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासीगण अनुरागनगर बकेश्वर थाना कमलानगर आगरा हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh