आज भारतीय सवर्ण महासभा की एक बैठक सुहाग नगर भार्गव पैलेस में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित संजीव उपाध्याय ने की बैठक में दर्जनों समाजसेवी भाइयों ने संगठन में शामिल किया गया और समाज को एकजुट करने की अपील की गई
बैठक में बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष सजीव उपाध्याय ने पदाधिकारियों की घोषणा की जिसमें लवी तिवारी को युवा मंडल अध्यक्ष बनाया गया डॉक्टर नवनीत शुक्ला को चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया अवधेश भारद्वाज को शिक्षक प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष बनाया गया उषा दुबे को महिला सभा का जिलाध्यक्ष बनाया गया अरविंद तिवारी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया अन्य भाइयों को भी जिम्मेदारी दी गई सभी भाइयों का समाजसेवी राजेश शर्मा राज ने फूल माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया बैठक में आगे बोलते वह संजीव उपाध्याय ने कहा भारतीय सवर्ण महासभा पूरे उत्तर प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए व समाज को एक मंच पर लाने के लिए सवर्ण जोड़ो अभियान पूरे प्रदेश में बड़ी तेजी से चला रही है जिसका उद्देश्य है अगर हम लोग एकजुट हो गए तो कोई राजनीति दल ना तो हमारा उत्पीड़न कर पाएगा ना हम को कमजोर कर सकेगा क्योंकि सबर्ण समाज के बिना प्रदेश में किसी की सरकार नहीं बन सकती जो समाज हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा सबर्ण समाज का उत्पीड़न किसी कीमत पर संगठन बर्दाश्त नहीं करेगा अगर राजनीति दलों ने सवर्ण विरोधी मानसिकता को नहीं छोड़ा तो सवर्ण महासभा सड़कों पर आंदोलन करेगी महासभा का उद्देश्य नंबर 1 सवर्ण आयोग का गठन हो 2= आरक्षण का आर्थिक आधार हो नंबर 3 एससी एसटी एक्ट समाप्त हो नंबर 4 सामान्य सीट पर सामान्य ही व्यक्ति चुनाव लड़े संगठन के जिला अध्यक्ष ठाकुर बबलू प्रताप जादौन ने नव युक्त सभी पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा संगठन में सभी का बराबर का सम्मान है संगठन समाज के लिए बना हुआ है इसलिए हम सभी भाइयों को समाज की आवाज बुलंद करनी है कार्यक्रम में पंडित निक्की शर्मा सूर्य प्रकाश रावत सौरभ लहरी मनोज शर्मा श्री गोपाल शर्मा उल्लास गर्ग व मोहित शर्मा आशु अग्रवाल शिवम पचौरी रजत उपाध्याय राजेश शर्मा


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh