ब्रैकिंग न्यूज़

घर मे घुस कर की महिला की मारपीट तोड़ा घर का सामान

घर की अलमारी तोड़ कर 5 हजार की नगदी के साथ 10 हजार का जेवर

पीड़ित ने बताया कि मेरे साथ ये लोग कई बार घटना कर चुके है

आखिर सवाल उठता है कि उक्त लोगो के खिलाफ पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती

क्या पुलिस अपराधियो से मिली हुई है
फिरोजाबाद – थाना जसराना के गाँव में एक महिला के साथ कुछ अज्ञात लोगों में घर मे घुस कर महिला के साथ मारपीट करते हुए घर का सामान तोड़ दिया ।
मामाला थाना जसराना के गाँव खेरिया पटिकरा का है। रुवेश की पत्नी पूजा कल साय को अकेले घर पर थी । घर पर अकेले होने का फायदा उठाते हुए पड़ोस में रहने बाली महिला सगीता पत्नी आतिश कुछ अज्ञात लोगों के साथ घर मे घुस गए । घर मे गुस कर पूजा की मारपीट करने लगे। साथ ही घर का समान एलसीडी , मोबाइल के साथ ही घर मे रखी नगदी पाँच हजार रुपये व दस हजार रुपए के सोने चाँदी के आभूषण ले गए ।पीड़ित ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को घटना से अवगत कराया । डायल 112 ने घटना पर पहुँचकर पीड़ित से थाने में तहरीर दी । तहरीर में महिला ने बताया कि ये अज्ञात लोगों के साथ आकर की मुझे व मेरे पति को जान से मारने की धमकी दी जाती है


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh