तेज रफ्तार बाइक दूसरी बाइक से भिडी, मौके पर एकत्रित लोग
थाना उत्तर क्षेत्र जलकल विभाग के सामने का मामला
भीड एकत्रित होने पर घायल का इलाज कराने की बात पर मामला शांत
फिरोजाबाद – थाना उत्तर क्षेत्र जलकल विभाग के सामने तेज रफ्तार बाइक सवार युवक की बाइक दूसरी बाइक से भिड गयी। जिसमें दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी। इस दौरान घायल ने अपना नाम दिनेश ठाकुर बौधाश्रम रोड निवासी बताया। साथ ही बताया कि वह नगर निगम में ठेकेदार है। युवक भी मथुरा नगर गुंजन कालोनी का निवासी बताया गया। बाद में काफी लोगों की भीड एकत्रित होने पर उक्त युवक द्वारा बाइक सवार का उपचार कराने की बात कही गयी, तब जाकर मामला शांत हुआ। चर्चा रही कि युवक की बाइक काफी तेज रफतार में थी तो दूसरा उसकी बाइक पर आगे पीछे कोई नम्बर भी नजर नहीं आ रहा था
About Author
Post Views: 647