टॉप क्राइम न्यूज़…

आई जी रेंज आगरा नवीन अरोरा के कुशल मार्गदर्शन में तार चोरों के बड़े शातिर इंटरस्टेट गैंग की टूटी कमर…

फ़िरोज़ाबाद पुलिस ने सरग़ना समेत पूरे गैंग को किया नेस्तनाबूद

अंतर्राज्यीय गैंग का भाण्डाफोड़, बडे़ पैमाने पर बिजली तार चोरी कर सनसनी फैलाने वाले शातिर हिस्ट्रीशीटर सरगना रमेश @ पप्पू @ नेता समेत 13 बदमाश किए गए गिरफ़्तार, कई क्विण्टल चोरी का माल बरामद

फ़िरोज़ाबाद, थाना पचोखरा

थाना पचोखरा, स्वाट व सर्विलांस टीमों की दिन रात की कठोर मेहनत के फलतः एक बहुत बड़े गैंग का हुआ खुलासा

1. इस गैंग के बदमाशों से गहन पूछताछ के दौरान इन्होंने जनपद फ़िरोज़ाबाद के 6 थाना क्षेत्रों टुण्डला, पचोखरा, नारखी, खैरगढ़, शिकोहाबाद एवं सिरसागंज क्षेत्रों में घटित तार चोरी की कुल 9 घटनाएँ क़बूली हैं
2. इन्होंने जनपद आगरा के थाना बाह और थाना फतेहाबाद क्षेत्रों में घटनाएँ करना क़बूला है
3. इन्होंने आगरा के समीपवर्ती राजस्थान के ज़िलों ख़ासकर धौलपुर में घटनाएँ करना क़बूला है

बरामदगी-
🌑 Approx 10 Quintal Aluminium Electrical Wire
🌑 01 Quintal Aluminium Plates
🌑 2 Tempo, 1 Pick Up vehicle.
🌑 3 Motor Cycles
🌑 Pliers, Cutters, Gloves Etc
🌑 02 Tamancha, 5 Cartridges.
🌑 ₹35,000/- Cash

गैंग के सभी 13 बदमाशों को फ़िरोज़ाबाद पुलिस द्वारा गिरफ़्तार कर लिया गया है। एसपी फ़िरोज़ाबाद अजय कुमार ने टीम को दिया ₹ 25,000/- का नक़द ईनाम !


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh