उत्तर प्रदेश के जिला फिरोजाबाद के थाना नारखी के ग्राम बाजिदपुर में महिला के साथ हुई छेड़छाड़ अभी तक नहीं हुई कोई कारवाई
नारखी में आए दिन हो रहे हैं महिलाओं के ऊपर अत्याचार दबंग से ग्रामीण महिलाए परेशान ऐसा ही मामला थाना नारखी में देखने को मिला है मुस्लिम समाज हो जाटव समाज हो शिकायत करने के समय थाने से भगा दिया जाता हैं आपको बताते चलें महिला को बचाव के लिए गया था बेटे को अधमरा कर दिया मोके से मुजरिम फरार पीड़ित को पुलिस ने नहीं दिया मेडिकल के आदेश कार्यवाही थाना नारखी SHO केके तिवारी ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नहीं हैं गरीब पीड़ित महिला की पुकार सोशल मीडिया पर वायरल होने से क्या करती है पुलिस कार्रवाई
About Author
Post Views: 421