फिरोजाबाद। जनपद के टेट-सीटेट पास बीटीसी प्रशिक्षुओं ने बुधवार को काला दिवस के रूप में मना प्रदेश सरकार से रोजगार की मांग की। वहीं सोशल मीडिया पर भी ट्विटर अभियान पर ब्लैकडे रिलीज यूपीपीआरटी ट्रेंड चला कर प्रदेश सरकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग की गई।
टेट एवं सीटेट पास बीटीसी प्रशिक्षु अनुज सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में बीटीसी प्रशिक्षुओं द्वारा दो जून को काला दिवस के रूप में मनाया गया है। प्रदेशभर के बीटीसी प्रशिक्षुओं ने ट्विटर पर भी अभियान चला रहे है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में प्रदेशभर में करीब 10 लाख से अधिक टेट पास बीटीसी, बीएड प्रशिक्षु बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं। आये दिन सरकार के विधायक एवं मंत्रियों से नई शिक्षक भर्ती की मांग कर रहे हैं। लेकिन शिक्षा मंत्री द्वारा भी हर बार एक झूठा आश्वासन दिया जाता है। जिसके वजह से हम सभी बीटीसी एवं बीएड प्रशिक्षु मानसिक रूप से परेशान हो गए हैं। डीएलएड प्रशिक्षु नितिन सिकेरा ने भी कहा कि प्रदेश सरकार जल्द ही प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करे। इस दौरान मनीष, अश्वनी, शिवकुमार, रंजीत, अखिलेश, मिंकेश, पारुल यादव, आकांक्षा आदि बीटीसी एवं डीएलएड प्रशिक्षुओं ने हिस्सा लिया।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh