फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस ने बुधवार को वाहन चेकिंग के दौरान वांछित लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। वही उसके पास से लूट का सामान भी बरामद किया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन चक्रव्यूह के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में बुधवार को थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर अंशू उर्फ बुद्धा पुत्र होराम सिंह निवासी खोड किन्दरपुरा होलीपुरा थाना बाह जनपद आगरा को मैनपुरी चैराहा सर्विस रोड से गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से लूट में प्रयुक्त बाइक, लूटा गया सामान, एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित बरामद हुआ है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना शिकोहाबाद पर कार्यवाही की जा रही है। अभियुक्त ने 26 मई को अपने साथियो के साथ मिलकर मुअ0सं0 339/21 धारा 392 भादवि के वादी अंशुल अग्रवाल पुत्र बृह्मानन्द निवासी मौ. गढैया थाना शिकोहाबाद की पत्नी की चैन लूट कर ली गयी थी। उक्त मुकदमें में यह अभियुक्त फरार चल रहा था। वहीं गिहार काॅलौनी सिरसागंज थाना सिरसागंज निवासीगण सत्यपाल गिहार पुत्र प्रभू, कालू पुत्र सुल्तान अभियुक्त फरार है। उससे एक अदद तमंचा देशी 315 बोर व एक अदद कारतूस जिंदा 315 बोर, चार अदद मोबाइल, 3100 रूपया एवं एक अदद मोटर साइकिल अपाचे बिना नंबर की घटना में प्रयुक्त बरामद किया गया। गिरफ्तार करने में उनि मो.खालिद थाना शिकोहाबाद, उनि अंकित मलिक, गौरव शर्मा, है.का. मनोज कुमार, हरवेन्द्र सिंह, का. सत्यपाल सिंह, भूरी सिंह आदि शामिल रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh