फिरोजाबाद। नगर निगम के वर्कशाॅप में ठोस अपशिष्ठ प्रबंध हेतु वाहनों की सुरक्षार्थ बाउण्ड्री बाॅल के निर्माण कार्य का महापौर ने भूमि पूजन कर शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 25 लाख रूपए की धनराशि से कराया जाएगा।
महापौर नूतन राठौर ने क्षेत्रिय पार्षद विजय शर्मा के संग नगर निगम के वर्कशाॅप में ठोस अपशिष्ठ प्रबंध हेतु वाहनों की सुरक्षार्थ बाउण्ड्री बाॅल के निर्माण कार्य का विधिवत पूजन कर शुभारम्भ किया गया। इसके बाद महापौर ने नगर निगम अधिकारियों एवं पार्षदों संग भारत माता पार्क का निरीक्षण करने पहुंची। जहाॅ उन्हें सफाई व्यवस्था एवं पाइप लाइन लीकेज जैसी अनियमिताएं मिली। वहीं पार्क में बोरिंग खुली मिली। जिससे तल्काल ढकने के निर्देश दिए। वही पार्क की सफाई कराने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त महापौर ने चैकी गेट चैराहे से आगा साहब की मजिस्ठ होते हुए नालबंद चैराह पर चले रहे हाॅटमिक्स कार्य का निरीक्षण किया। वहीं नई बस्ती में पेयजल समस्या के निस्तारण हतु जलकल विभाग द्वारा विछाई जा रही पाईपलाइन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी संबंधित ठेकेदारों को तय समय सीमा के अंदर निमार्ण कार्य किये जाने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पार्षदगण मोहित अग्रवाल, पूनम शर्मा, संजय मिश्रा, सुनील मिश्रा, देशदीपक यादव, हरीओम गुप्ता, हरीओम वर्मा, कृष्णमुरारी अग्रवाल, मनोज ताऊ, परवेज अंसारी, अब्दुल वहाव, शाह खालिद, अतुल पाण्डेय (प्रभारी अधिशासी अभियंता निर्माण), राजेश कुमार (सहायक अभियंता), अमृत योजना पार्क के अर्बन इन्फ्राॅक्चर स्पेशलिस्ट शिवांशु हरदैनिया, महाप्रबन्धक (जल) रामबाबू राजपूत, प्रवीन कुमार व अमित कुमार (अवर अभियंता) तथा कार्यकर्तागण निशांत गर्ग आदि उपस्थित रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh