गांव पहाडपुर में पुलिस टीम पर पथराव मामले में एसएसपी अजय कुमार की बडी कार्यवाही
पूरे गांव में भ्रमण कर मुख्य मुख्य अराजक तत्वों में दस लोग गिरफ्तार
सरकारी प्रोपर्टी का2 नुकसान भी जायेगा वसूला, वीडियो फुटेज से शेष आरोपी भी लिये जायेंगे हिरासत में
कहा-गंभीर धाराओं में किया जा रहा मुकदमा दर्ज, दोषियों को नहीं जायेगा बख्शा
फिरोजाबाद। थाना नारखी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पहाडपुर में पानी न आने की समस्या को लेकर ग्रामीणों द्वारा सडक को जाम कर देने तथा मौके पर समझाने पहुंची स्थानीय पुलिस टीम पर पथराव करने की घटना में एसएसपी अजय कुमार ने की गई कार्यवाही के बारे में मीडिया को अवगत कराया है बताया कि ये प्रकरण थाना नारखी की चौकी नगला बीच क्षेत्र का है यहां पर एक गांव है पहाडपुर, जहां पर कल शाम से ही पानी नहीं आ रहा था, किसी शरारती आदमी ने पाइप काट दिया था, पानी न आने को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गये। उन्होंने आकर सडक पर जाम लगा दिया, नारखी पुलिस समझाने पहुंची तो उसमें कुछ शरारती तत्वों ने पथराव कर दिया। सीओ टूण्डला, एसडीएम टूण्डला के आने के बाद जाम खुल गया था। तभी अचानक फिर से कुछ शरारती तत्वों ने पथराव करना शुरू कर दिया। जिससे हमारे पुलिस की दो सरकारी गाडियों के शीशे टूटे हैं और एक पुलिसकर्मी को हल्की चोटें व पब्लिक के आदमियों के दो लोगों को हल्की चोटें आयी हैं। पूरे मामले में हम लोगों ने पूरे गांव में मौका मुआयना किया और मुख्य मुख्य अराजक तत्व थे उसमें से दस लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। गंभीओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। पब्लिक प्रोपर्टी का जो लाॅस हुआ है उसको भी समाहित किया जा रहा है। सभी लोगों को जो इसमें दोषी है उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी जो प्रोपर्टी का नुकसान हुआ है उसके बराबर उनसे वसूली की जायेगी। साथ ही साथ वीडियो फुटेज हमने देखे हैं उनके आधार पर पहचान कर शेष आरोपियों को भी गिरफतार किया जायेगा। दोषियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा