टूण्डला के अनामिका टॉकीज के पीछे एक मकान का ताला तोड़कर लाखों की अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी घरस्वामी कमल गौतम पुत्र श्रीराम तारीख 31 मार्च को अपने किसी कार्यवश घर का ताला लगाकर परिवार सहित आगरा गया हुआ था। दूसरे दिन प्रातः अपने मकान पर पहुंचा तो उसने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ है देखकर दंग रह गया जब उसने घर के अंदर जाकर देखा तो घर में सामान बिखरा हुआ पढ़ा था अलमारी टूटी हुई थी उसमें रखे ₹18000 नगद सोने की जंजीर, पायल, कमर की करधनी,एवं अन्य कीमती सामान व कपड़े अज्ञात चोर चोरी कर ले गए इस घटना से परिवार के पत्नी बच्चों का का रोरोकर हुआ बुरा हाल और डर से हुई दहशत
इस घटना की पीड़ित ने टूण्डला थाने में दी अज्ञात चोरों के खिलाफ दी तहरीर लाखों का नुकसान होने से पीड़ित हुआ काफी परेशान
About Author
Post Views: 267