फिरोजाबाद। जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा 192.97 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन अरांव बाईपास तथा विकास खण्ड अरांव के राहतपुर के ग्राम पंचायत भवन का स्थलीय निरीक्षण किया। वहीं लेखराजपुर में प्राथमिक विद्यालय के वैक्सीनेशन केंद्र पर पहुंच हकीकत जानी।
जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ द्वारा मंगलवार को निर्माणाधीन अरांव बाईपास का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया। उन्होंने मौके पर डाली गई गिट्टी की लेयर की मोटाई कम मिलने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किया कि उनके अधीनस्थ अवर अभियंता एवं सहायक अभियंताओं द्वारा स्वयं मौके पर जाकर मार्ग निर्माण की गुणवत्ता का निरीक्षण नहीं किया जा रहा है। जिस कारण अधोमानक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधोमानक कार्य किसी भी दशा में न हो। सड़क का निर्माण पूरी गुणवत्ता एवं मानकों के अनुरूप ही किया जाए। इसमें लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। अधिकारी द्वय द्वारा विकासखंड अरांव के राहतपुर ग्राम में 26 लाख की लागत से निर्माणाधीन पंचायत भवन का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को शीघ्र ही कार्य पूर्ण कर भवन को ग्राम पंचायत को हैंड ओवर किए जाने के निर्देश दिए। तदोपरांत कोविड-19 टीकाकरण केंद्र नगला लेखराजपुर पहुंचकर उन्होंने टीकाकरण की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होने कहा कि निगरानी समिति के माध्यम से कोविड वैक्सीनेशन के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। किसी भी दशा में वैैक्सीन का वैस्टेज न हो। ग्राम प्रधान लोगों को टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ ने बताया कि वैक्सीनेशन हेतु ग्राम वासियों को जागरूक किया जा रहा है। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करते हुए उन्हें कोविड-19 से बचाव के उपायों के बारे में अभी अवगत कराया जा रहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा, प्रधान, सचिव व क्षेत्रीय ग्रामीण जन आदि मौजूद रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh