फिरोजाबाद। मंगलवार को अटेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु की अध्यक्षता में अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा पंचायत चुनाव में शहीद हुए शिक्षकों व कर्मचारियों को ट्विटर के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही शासन से शहीदों के परिजनों को एक करोड़ की सहायता राशि एवं उनके आश्रितों को सरकारी नौकरी, बच्चों को फ्री शिक्षा व पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।।
मंगलवार को अटेवा पंेशन बचाओं मंच के द्वारा ट्विटर के माध्यम से एक श्रद्धांजली सभा आयोजित की गई। जिसमें अटेवा के पदाधिकारियों के द्वारा पंचायत चुनावों एवं कोविड ड्यूटी में अपना कर्तव्य निभाते हुए शहीद हुये शिक्षकों, स्वास्थ्य कर्मी, बिजली कर्मी, पुलिसकर्मी, बैंक कर्मी, पीडब्ल्यूडी कर्मी, सफाई कर्मी, डॉक्टर, नर्स तथा शिक्षा मित्र एवं कोरोना संक्रमित से शहीद हुए प्रत्येक विभाग के कर्मचारी, अधिकारीयों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उन्हे न्याय दिलाने की मांग की। इस दौरान जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार कृष्णज, जिला संयोजिका (महिला प्रकोष्ठ) डॉ. नीतू यादव, जिला महामंत्री सहदेव सिंह चैहान, जिला आईटी प्रभारी शिवम् उपाध्याय, जिला उपाध्यक्ष अमित जैन, जिला उपाध्यक्ष अश्वनी जैन, सविता अग्रवाल, रश्मि सिंह, गौरीशंकर बिंद, अमित जैन शास्त्री, संजय पांडे, विशाल गंगवार, संजय सिंह, दुर्गेश श्रीवास्तव, जय किशन, गौरव, हेमेंद्र यादव, सत्यवीर सिंह, विक्रमाजीत, विजय कुमार, राजेश यादव, प्रतिभा, मुकेश कुमार आदि मौजूद रहें।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh