फिरोजाबाद। पचोखरा पुलिस द्वारा नशा खोरी को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने दो आरोपियों को करीब एक करोड़ की हेरोइन समेत गिरफ्तार किया है। वहीं इनका एक साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अलीगढ़ में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस लगातार नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान चला रही है।
थानाध्यक्ष पचोखरा प्रभारी हरवेन्द्र मिश्रा ने बताया कि सोमवार रात्रि एसटीएम और पचोखरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नशे का कारोबार करने वाले दो आरोपियों को पचोखरा से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से करीब 500 ग्राम हेरोइन जिसकी कीमती अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब एक करोड़ आंकी गई है व एक किलो गांजा भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम लायक सिंहह पुत्र रघुवीर सिंह निवासी हिमांयूपुर नाले की पुलिया व शिवकुमार पुत्र रामचरन निवासी हिमायूंपुर थाना दक्षिण बताया। वहीं फरार होने वाले साथी का नाम गौरीशंकर निवासी उदयपुर कला थाना खेड़ा राठौर आगरा है। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह नशे का कारोबार करते हैं। अब पुलिस के हत्थे चढ़े हैं।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh