फिरोजाबाद। देवदूत शिक्षण संस्थान द्वारा लाॅकडाउन के समय प्रतिदिन जरूरतमंदों का ख्याल रखते हुए प्रसादी भोजन वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ सिल्लोड़ी सरकार की बगीची पर किया गया था। प्रसादी भोजन वितरण कार्यक्रम का मंगलवार को भगवान सत्यनारायण महाराज की कथा के साथ समापन किया गया।
जरूरतमंदों को भोजन वितरण करने के समापन कार्यक्रम में सर्वप्रथम सत्यनारायण कथा एवं हवन का आयोजन किया गया जिसमें महापौर नूतन राठौर एवं रमाकांत उपाध्याय प्रान्त प्रमुख, आरएसएस गौसेवा संवर्धन, राकेश शंखवार भाजपा महानगर अध्यक्ष, नानक चंद्र अग्रवाल प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, कन्हैया लाल गुप्ता आदि मौजूद रहें। इसके बाद समिति ने प्रतिदिन की भांति साधु संतों एवं निराश्रितों को भोजन प्रसाद वितरित करने का कार्यक्रम किया। जिसमें मुकेश विद्यार्थी, राजीव यादव, पवन तेनगुरिया, बालकिशन गुप्ता, विशाल मोहन यादव, शत्रुघ्न दीक्षित, ऋतु दीक्षित, भोले कटारा, वरुण शर्मा, राजकिशन प्रमुखता में रहें। कार्यक्रम के दौरान श्रीनिवास शर्मा, मंगल सिंह राठौर, प्रदीप टंडन, हरिओम वर्मा पार्षद, शुभम अग्रवाल, संजय कुशवाह, हिमांशु अग्रवाल, वरुण शर्मा, जालिम सिंह राठौर, डॉ. शैलेन्द्र सिंह, सुखवीर कटारा आदि मौजूद रहे।


About Author

Join us Our Social Media

  • All
  • Firozabad
  • Uttar Pradesh