पेयजल समस्या को लेकर पहाडपुर गांव के लोगों में जबरदस्त आक्रोश, किया पथराव
सरकारी बस के भी टूटे शीशे, एक सवारी के हाथ में आयी चोट, बयां किया हाल
मौके पर कई थानों के फोर्स के साथ पहुंचे एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह
कहा-पेयजल समस्या को कराया गया है सुचारू, पथराव करने वालों पर जो प्रावधान कानून में वह किये जायेंगे लागू
कई लोगों के गंभीर घायल होने के सवाल पर कहा यह झूठ बात है किसी ने फैलाई गलत अफवाह
फिरोजाबाद-थाना नारखी क्षेत्र गांव पहाडपुर में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित लोगों ने पथराव कर दिया। सरकारी बसों के शीशे भी टूट गये, कुछ लोग भी घायल हुये। इसको लेकर मौके पर एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह कई थानों के पुलिस फोर्स संग पहुंच गये। बताया गया रिजावली चैराहे के पास लोगों ने पेयजल की किल्लत से तंग आकर कोई समाधान न होने पर यहां जाम लगा दिया था। इस दौरान पथराव में कुछ लोग चोटिल भी हुये। सरकारी बस में बैठी एक सवारी ने कहा हम बस में बैठे थे रिजावली चैराहे पर लोगों ने जाम लगा दिया। ईट-पत्थर फेंकने लोगों ने शुरू कर दिये, उसी दौरान हाथ में चोट लग गयी। वहीं इस संबंध में एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि पहाडपुर गांव में पानी की समस्या को लेकर लोगों ने रोड पर जाम लगा दिया। ये सूचना प्राप्त हुई चैकी इंचार्ज नारखी को। मौके पर थाने का फोर्स आया। बताया गया यहां पर पब्लिक के द्वारा पथराव किया गया, सरकारी गाडियां पूरे प्रकरण की छानबीन की जा रही है। पानी की व्यवस्था को जनता की समस्या को देखते हुये सुचारू रूप से संचालित किया जा रहा है। आगे एक सवाल में कि कई गंभीर घायल हुये पर कहा ये झूठ बात है किसी ने गलत अफवाह फैलाई है बताया कि दो तीन लोगों को चोट आई है। बाकी जिन लोगों ने पथराव किया है उन पर क्या कार्यवाही की जायेगी के सवाल पर कहा कि हिन्दुस्तान के कानून में जो प्रावधान है वह प्रावधान लागू किये जायेंगे।