मेरठ। उत्तर प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, लेकिन 14 जिलों में लॉकडाउन बरकरार रहेगा। सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिस जिले में 600 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस है, उस जिले को अनलॉक नहीं किया जाएगा। इसी के तहत मेरठ भी उन 14 जिलों में शामिल है। आपको बता दे कि मेरठ में लगभग अभी भी 2500 पॉजिटिव केस है। और मेरठ के व्यापारी लगातार प्रयास कर रहे हैं कि मेरठ को खोला जाए लेकिन मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है कि जिस जिले में 600 से अधिक पॉजिटिव केस की संख्या है वहां पर कोई राहत नहीं दी जाएगी। लॉकडाउन बरकरार रहेगा जब तक वहां की संख्या 600 से कम नहीं हो जाती है।
वहीं, प्रशासन के अनेक प्रयास के बावजूद भी लोग घर से बाहर बगैर मास्क लगाए घूम रहे हैं। लगातार जनता को पुलिस प्रशासन दंडित भी कर रही है उसके बावजूद भी लोग मानने के लिए तैयार नहीं है। 14 जिलों में लगातार पूर्ण रूप से सरकार द्वारा लॉकडाउन रहेगा। वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम प्रयास कर रही है कि जल्दी से जल्दी लोग स्वस्थ हो सके जिससे कि जिले के अंदर ब्लॉक की प्रक्रिया शुरू हो सके पहले की तरह ही मेरठ के अंदर पाए बंदी बरकरार रहेंगे।