फिरोजाबाद। जनपद में सोमवार का दिन राहत भरा देखा गया। अब तक निकली सबसे कम संक्रमित मरीजों की संख्या ने लोगों को सुकून महसूस कराया। फिर भी लोगों को अभी और अधिक सजग रहने की आवश्यकता है। अभी आंकड़ों पर जाने की नहीं सावधानी की तरफ ध्यान देने की अधिक जरूरत है।
सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या पांच पर पहुंची। जिससे लोगों ने काफी राहत महसूस की। गनीमत यह रही कि 32 को डिस्चार्ज कर घर भेजा गया। जिसके चलते संक्रमित केसों की संख्या 8613, ठीक हुये मरीज 8303 के साथ ही मृत्यु का आंकड़ा 133 है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस की संख्या 177 पर पहुंच गई है। जांच को लिये गये कुल सैंपल 666285, कुल प्राप्त रिपोर्ट्स 664249 हो चुकी है। वहीं फिरोजाबाद में सक्रिय केस 168 है। साथ ही अभी 2036 की रिपोर्ट्स आना बाकी है। फिलहाल होम आइसोलेशन में 144 है।
About Author
Post Views: 993